चंदौली। मुख्यालय स्थित मझवार रेलवे स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित हाइवा सामने चल रही ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में हाइवा चालक केबिन में बुरी तरह फस गया। मौके पर जुटी पुलिस व आसपास के लोगों ने कड़ी मसक्कत के साथ उसको केबिन से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः पुलिस ने क्रेन के माध्यम से केबिन को छाड़कर चालक को बाहर निकाल और एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

बाबते हैं कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सैंगर गाँव निवासी कमलेश यादव 35 वर्ष अपने हाइवा पर मिर्जापुर जिले के डगमग पुर से गिट्टी की भस्सी लादकर दरभंगा बिहार जा रहा था। जैसे ही वो चंदौली-मझवार स्टेशन के समीप पहुचा की अचानक उसकी हाइवा अनियंत्रित हो गई। और सामने चल रही ट्रक से टकरा गई। तेज़ आवाज के साथ हाइवा का केबिन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया साथ ही चालक कमलेश केबिन के अंदर बुरी तरह फस गया।

मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने लोगों की सहायता से आधे घंटे तक रेस्यु कर चालक को केबिन से निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। उन्होंने तत्काल क्रेन बुलाकर केबिन को छाड़कर चालक को बाहर निकाला। और एम्बुलेंस की की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान हालात गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक चालक घायल हो गया हैं। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। विधिक कार्यवाई की जा रही हैं।

