चंदौली। आगामी त्योहार होली व जुमे की नमाज़ को देखते हुए मंगलवार को ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह व सीओ राजेश कुमार राय ने नगर के सभ्रांत नागरिकों संग सदर कोतवाली में बैठक किया। साथ ही आगामी त्योहार को मद्देनजर लोगों से आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ आमजन की भी है। त्योहार हमारे लिए खुशियां लेकर आते हैं। ऐसे में इसमें खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। बाजारों व क्षेत्रों में किसी की गतिविधियां संदिग्ध हैं। तो उसकी सूचना पुलिस को दें। समय रहते पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाई करेंगी। अफवाहों पर ध्यान न दें। त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं कहा कि भीड-भाड़ वाले स्थानों बाजारों सर्राफा बाजारों अन्तर्राज्यीय बार्डरों व सदिंग्ध संवेदनशील स्थानों पर पर पुलिस की पैनी नजर रहेंगी। इस दौरान सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह, दुर्गेश यादव,रावेंद्र सिंह,आदि मौजूद रहें।