चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में बृहस्पतिवार की देर रात दबंगों ने एक युवक को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाई में जुट गई है।
बताते हैं कि गाजीपुर जिले के नंदगंज गांव निवासी पवन यादव 35 वर्ष का अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई में ससुराल है। जो नईकोट गांव के समीप अपने मकान का निर्माण करवा रहा था। जहां पवन अपनी ट्रैक्टर से ड्रम में जंसो की मड़ई से पानी भरकर ले जाता था। इस दौरान बरौली गांव के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया। और उसके सिर कर ईंट व रॉड मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पवन यादव को को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बाबत सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने एक युवक को मारकर घायल कर दिया था सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाई की जा रही है।