डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पापुलर मेडिकल स्टोर के मालिक को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। प्रशासन के 24 घंटा बीत जाने पर नगर सहित जिले के व्यापारी आक्रोशित हो गए। व्यापारियों ने गुरुवार की सुबह हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर नगर की दुकानों को बन्द कराने लगे। जिस कारण व्यापारियों व पुलिस से तीव्र नोंक झोंक हुआ। मुगलसराय एसडीएम सीओ ने अपराधियो को पकड़ने के लिए 72 घंटे का समय मांगा।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दवा व्यवसाई की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने 24 घंटे में बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया था। 24 घंटा बीत जाने पर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुरुवार की सुबह नगर की दुकानें खुलने लगी। तभी व्यापार मंडल के लोगों ने दुकान बंद कराने लगे। सूचना पर क्राइम ब्रांच के चन्द्रकेश शर्मा, राजेश मिश्र पुलिस बलों के मौके पर पहुंच गए। पुलिस बंद दुकान को खोलवाने लगी, जिससे व्यापारियों और पुलिस के बीच तीखी बहस होने लगा। सूचना पर मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि हम आग्रह के साथ दुकान बंद कर रहे हैं ना की दुकानदार से जबरदस्ती कर रहे हैं। दवा व्यवसाय की मौत पर नगर के 90 प्रतिशत दुकान बंद रहे। वही काली मंदिर के पीछे की दुकानें खुली रही, जो नगर में चर्चा का विषय बना रहा।

