चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में बृहस्पतिवार को बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी। घटना की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आप पास के ग्रामीणों ने घर मे घुसकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तीन चोर मौक़े से फरार हो गए वही एक चोर को ग्रामीणों ने दबोच लिया। और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल चोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है।
बताते हैं कि झांसी गांव निवासी सतेंद्र विश्वकर्मा कटसिला स्थित रिलायंस पंप पर आपरेटर का काम करता है। जो झांसी गांव नेशनल हाईवे के समीप अपना मकान बना कर अपने पत्नी व बच्चों के साथ गुजर बसर करता है। प्रतिदिन की तरफ सुबह अपने अपने बच्चों को स्कूल छोड़ अपने काम पर चला गया। और उसकी पत्नी घर का काम काज सम्पन्न कर कमरे में आराम करने चली गई। इस दौरान दोपहर में चोर मौके पर फायदा उठाकर घर में घुस गए। और चोरी के घटना को अंजाम देने लगे चोरी भानक गलने पर पत्नी शोर-गुल करने लगी जिसकी आवाज सुनते ही आस पास के ग्रामीण घर के आस पास इकट्ठा हो गए। और चोरों को पकड़ने लिए घर मे घुस गए जहा तीन चोर मौके से फरार हो गए। वही चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। गांव में दिनदहाड़े चोरी की घटना से ग्रामीणों ने दहशत का माहौल है। इस बाबत थानाप्रभारी दुर्गेश यादव ने बताया कि झांसी गांव में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस एक चोर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई है। साथ ही उससे पूछताछ कर आगे की कार्यवाई में जुटी गई है।