चंदौली। दिशा की बैठक में भाजपा व सपा के जनप्रतिनिधि आमने-सामने नजर आए। ठेकेदार व अधिकारियों के मुद्दे पर जहां सैयदराजा विधायक व रावर्टसगंज सांसद के बीच विवाद के बाद मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव आपस में भिड़ गए। मामला इस कदर बढ़ा कि दोनों विधायकों ने सारी मर्यादाएं तोड़ा दी और एक-दूसरे को तमीज सिखाने पर उतर आए। यहां तक एक विधायक ने दूसरे को होश में रहने की नसीहत भी दे डाली। यह सबकुछ ‘तू-तड़ाम‘ को लेकर हुआ, जिस पर सत्ता व विपक्ष के जनप्रतिनिधियों में जमकर बहस हुई।
दरअसल दिशा सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव मुगलसराय में प्रस्तावित सिक्स लेन-फोर लेन सड़क के मुद्दे को रख रहे थे, जिस पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने उन्हें टोका। साथ ही उन्होंने सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव के भाषा पर आपत्ति व नाराजगी व्यक्त की और उसे अपने सम्मान से जोड़ने हुए तू-तू, मैं-मैं पर उतर आए। दोनों विधायक अपनी-अपनी बातों पर अड़े रहे और विवाद ने हंगामे का स्वरूप ले लिया। इसी बीच मामले को दूसरा मोड़ देते हुए अधिकारियों की तरफ ले जाया गया। जैसा कि कुछ मिनट पहले सैयदराजा विधायक व रावर्टसगंज सांसद छोटेलाल खरवार के बीच हो चुका था। अब वाक युद्ध अधिकारियों को ‘तुम’ कहने पर केंद्रीय हो गया है और इसे लेकर भाजपा के सैयदराजा व मुगलसराय विधायक, सपा के सकलडीहा विधायक पर अर्मादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते रहे। इस दौरान धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह भी इस विवाद में खुद को शामिल करते हुए नजर आए। भाजपा विधायकों का आरोप है कि सकलडीहा विधायक ने उनके साथ अभद्र आचरण किया और भ्रष्टाचारी कहा। यह पूरी तरह से अनुचित है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस पूरे विवाद की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी है। मुगलसराय के सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे को विधानसभा में उठाए जाने से विधायक रमेश जायसवाल बेहद खफा थे, जिसकी नाराजगी आज दिशा की बैठक में पटल पर देखने को मिला। विवाद के कारण जिले के विकास व जनहित के मुद्दे दिशा की बैठक से पूरी तरह से गौण हो गए। हालांकि वहां मौजूद जिलाधिकारी ने मामले को संभालने व जनप्रतिनिधियों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जनप्रतिनिधि किसी की सुनने को तैयार नहीं हुए।