नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर हनुमान मंदिर के पास स्थित 1404 क्वार्टर नंबर के समीप किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट होगा। इसमें एक पक्ष द्वारा अंधाधुंध गोलियों से फायरिंग होने लगी। इसमें सुनील यादव 28 वर्ष घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा रोड वार्ड नंबर 9 मुगल चक निवासी रोहन यादव का किसी बात को लेकर वार्ड के ही राहुल यादव से विवाद था। इसको लेकर शनिवार की देर शाम टेलीफोन पर ही रोहन और राहुल से बहस बहुत शुरू हो गई। इसी दौरान राहुल अपने साथियों के साथ मानस नगर स्थित 1404 क्वार्टर नंबर के समीप पहुंच कर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसका बीच बचाव कर रहे सुनील यादव 28 वर्ष पर भोगवार निवासी हरिओम वर्मा असलहा से अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर थार गाड़ी से भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले ली। वही सुनील यादव की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस सामान पूछे जाने पर एसओ विनोद मिश्रा ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।