शहाबगंज।थाना क्षेत्र के ठेकहां गांव के पास मंगलवार को दो बाईकों के आमने-सामने टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।जहां गंभीर चोट देखकर चिकित्सक ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफ़र कर दिया।
विदित हो कि मंगलवार की शाम को बीकापुर साड़ाडीह गांव निवासी पवन पुत्र चंदा राम बाईक से घोड़सारी गाँव जा रहे थे जैसे ही वह ठेकहां गांव के पास पहुंचे कि सामने से आ रही बाईक में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें पवन 18 वर्ष साडाडीह,रोहित 18 वर्ष भुसीकृतपुरवां व शहाबगंज कस्बा निवासी सुफियान 17 वर्ष गिर कर घायल हो गए।घायलों को राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।जहां पवन व सुफियान की हालत गंभीर देख प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. निलेश मालवीय ने इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया।रोहित का इलाज क़स्बा के निजी चिकित्सालय में चल रहा है।वहीं घायलों का हाल जानने के लिए क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर हाल जाना और सीएमओ से फोन पर वार्ता कर समुचित इलाज के लिए कहा।