नौगढ। थाना क्षेत्र के बोझ गांव निवासी लक्ष्मण 30 वर्ष को पैसे के लेन-देन में हुए विवाद को लेकर धारदार हथियार से गला पर प्रहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के केसार गांव के समीप जंगल में घायलावस्था में लहुलुहान पड़े लक्ष्मण को देखकर चरवाहों ने नौगढ खलियारी मार्ग पर चलने वाले सवारी वाहन पर बैठाकर उसे नौगढ भेजवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ मे प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।
नौगढ थाना क्षेत्र के बोझ गांव निवासी लक्ष्मण 30 वर्ष पुत्र कमला काफी दिनों से वाराणसी में रहकर मजदूरी करके आय अर्जन करता है। जनपद सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के नन्दना गांव गांव निवासी अपने ससुर को काफी दिनों पूर्व लक्ष्मण ने 30 हजार ब्याज पर दिया है। एक माह से उसकी पत्नी चंदा देवी अपने मायके नन्दना गांव गई है। नगद रूपया व ब्याज की रकम को दिए जाने का समय निर्धारित होने पर अभी बीते सोमवार को लक्ष्मण अपने ससुराल पहुंच गया। शुक्रवार को घायलावस्था में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के केसार गांव के समीप जंगल में घायलावस्था में मिलने से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। इस बाबत थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जंगल मे युवक घायलावस्था में मिला है। जिसको उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए चकिया संयुक्त चिकित्सालय में रेफर कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।