चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कोड़रिया गांव के समीप बुधवार को एक मंदिर पर दुल्हे से शादी रचाने के बाद दुल्हन मौका देखकर 60 हजार नकदी व सोने के आभूषणों को लेकर फरार हो गयी। घटना के बाद हतप्रभ पीड़ित पक्ष ने सदर कोतावली में तहरीर दी देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बताते हैं कि बदायू जिले के चरबाना थाना क्षेत्र के नवई गांव निवासी संदीप को उसके रिश्तेदार द्वारा चंदौली में शादी कराने के लिए आमंत्रित किया गया था।

मंगलवार को संदीप अपने रिश्तेदारों के साथ मुख्यालय पहुंचा और चंदौली नगर के वार्ड नंबर पांच चीकू व राजू के माध्यम से पूजा गुप्ता नाम के लड़की से मोनी बाबा आश्रम में शादी की। उपहार में दूल्हे पक्ष ने दुल्हन को 60 हजार नकदी व सोने के आभूषण दिए। शादी के बाद घर जाने के दौरान दुल्हन ने नित्य क्रिया का बहाना बनाकर रास्ते मंे ही फरार हो गयी। पीड़ित पक्ष ने तत्काल सदर कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही है। वही दुल्हे को छोड़कर दुल्हन के भागने की घटना चंदौली नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।