12 C
New York
Wednesday, March 12, 2025

Buy now

Chandauli:नगरीय सहित विभिन्न क्षेत्रों के धमकी बिजली विभाग व बिजलेंस की टीम,आधा दर्जन अवैध कनेक्शन धरियो पर मुकदमा दर्ज

- Advertisement -

चंदौली। बिजली विभाग व बिजलेंस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नगरीय सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कनेक्शन धारियों व बकायादारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली के अवैध कनेक्शन धारियों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग व बिजलेंस की टीम ने 20 बड़े बकायादारों का कनेक्शन काटने के छः अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लाख का राजस्व वसूल किया।

शासन के निर्देश पर चंदौली सबस्टेशन के अवर अभियंता सुनील कुमार व बिजलेंस की टीम ने पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों संग नगर सहित मझवार व जसुरी गांव में चेकिग अभियान चलाया गया। इसमें दो दर्जन से अधिक बिजली के अवैध कनेक्शन चलाने वालों का तार काटकर उतरवा दिया गया। और छः लोगों पर केस दर्ज कराया गया। वहीं बकायेदारों से शीघ्र बिजली बकाया जमा करने की चेतावनी दी गई। कहा कि अगर जल्द ही बिजली बकाया जमा नहीं हुआ तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही अवैध बिजली जला रहे लोगों पर एफआइआर सुनिश्चित है। अवर अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि चेकिग अभियान में 20 बकायादारों का कनेक्शन काट के साथ छः अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया गया है। साथ ही दो लाख की राजस्व वसूल किया गया है। इस दौरान बिजलेंस प्रभारी राम प्रवेश,अवर अभियंता टेस्ट इमरान सिद्दीकी, निरंजन यादव,विजय आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights