चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को नगर की समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार के साथ निरीक्षण किया। साथ ही समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सकलडीहा रोड स्थित ऊपर गामी सेतु से होकर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के तरफ जाने वाली सड़क का चौड़ी करण किया जाए।
साथ ही एनएचआई नेशनल हाईवे द्वारा बनाई गई। नालियां कुछ जगह क्षतिग्रस्त उसको अति शीघ्र ठीक कराया जाए।और जहा नालियां चोक हो गई। या चैंबर की ढक्कन टूटे पड़े हो उसको ठीक कराया उन्होंने नगरवासियों की सुविधा को देखते हुए आवागमन सुचारू रूप से चले इसके लिए एनएचआई के अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर सभी को ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नगर स्थित मठ वाली गली के पक्का नाले का निर्माण करने तथा चेंबर बना कर जल निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश जल निगम को दिए। वही निरीक्षण के दौरान रेलवे ओवर ब्रिज के पास एनएचएआई द्वारा निर्मित नाली टूट कर चोक की स्थिति में पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए तत्काल मरम्मत कराने के शख्त निर्देश दिया।