चंदौली। नदियों व गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरीके से सख्त है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन भी इसे लेकर जिले में सक्रिय हो गया है। यही नही पुलिस प्रशासन ने नदियों में प्रतिमा का विसर्जन रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जनपद में मुख्य रूप से गंगा, कर्मनाशा व चंद्रप्रभा नदी है। प्रतिमा के निर्माण में लगने वाली सामग्री से प्रदूषण का खतरा रहता है। इसके लिए पुलिस प्रशासन सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन से भी निगरानी करेगी। तथा पुलिस बल की तैनाती के साथ पुलिस अधिकारी चक्रमण भी करते रहेंगे। इसके साथ ही तालाब व पोखर में प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी पुलिस मुस्तैद नदियों में प्रतिमा विसर्जन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध है। शांति समितियों की बैठक में पूजा समितियों से अवगत करा दिया गया है। इस बाबत डा. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बताया कि प्रतिमा विसर्जन में सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। किसी तरह की दुर्घटना से निपटने के लिए तालाब व पोखर पर गोताखोर, नाव व बेरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी।