चंदौली। मुगलसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के समीप 230 करोड़ की लागत से बन रहे नवनिर्माण न्ययालय भवन का निरीक्षण किया। साथ ही नक्शे का अवलोकन कर कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। चेताया कि न्ययालय भवन निर्माण कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं को न्यायालय भवन के लिए कड़ी संघर्ष का सामना करना पड़ा। इतने संघर्षों के बाद भाजपा सरकार ने अधिवक्ताओं के हित को देखते हुए न्ययालय भवन का टेंडर पास कर दिया। साथ ही कार्यदायी संस्था द्वारा न्यायालय भवन के लिए तेज़ी से काम किया जा रहा हैं। जिसमें सात फ्लोर अधिवक्ताओं के लिए और पांच फ्लोर न्यायालय भवन के लिए साथ ही सभी न्यायाधीशों के लिए भवन खेल ग्राउंड कैंटीन पार्क एरिया सुसज्जित की होगी। 230 करोड़ की लागत से बन रहे न्यायालय भवन को बहोत ही शानदार तरीके से बनाया जाएगा। इस दौरान डिस्क्ट्रिक डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, पूर्व महामंत्री जनमेजय सिंह, शमशुद्दीन, पंकज सिंह,शैलेंद्र सिंह टीपू, हिटलर सिंह आदि मौजूद रहे।