चंदौली। आगामी त्योहार नवरात्र व जुमा को लेकर शुक्रवार को सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने कोतवाल संजय सिंह व भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गस्त किया। साथ ही आमजन से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की चेताया कि त्योहार में माहौल बिगाड़ने वाले अराजकतत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।
इस दौरान उन्होंने नगर में बन रहे पूजा पंडालों का जायजा लिया। साथ ही जिम्मेदारों से मुलाकात कर कहा कि त्योहार में किसी भी नई परंपरा का आयोजन नही किया जाएगा। त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ आम जनता की भी है। ऐसे में इसमें खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। कहा कि पंडालों के आस पास अथवा बाजार व क्षेत्रों में किसी की भी गतिविधियां संदिग्ध हैं। तो इसकी सूचना तत्काक पुलिस को सूचित करें। त्योहार में किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी लोग त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं कहा कि बाजार में भीड-भाड़ वाले स्थानों पंडालो अराजकतत्वों अथवा संदिग्धों के साथ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रहेंगी।