नियामताबाद। अलीनगर थाना स्थित नदेसर गांव में एक रविवार की शाम नवविवाहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसको लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौक़े पर जुटे आस पास ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुचे क्षेत्राधिकारी आशुतोष व अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा फॉरेंसिक टीम के मौक़े पर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि नरैना गांव निवासी मनीषा1 9 वर्ष की शादी नियमताबाद स्थित नदेसर गांव में रोहित से हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद लड़का बाहर कमाने चला गया था। रोहित के पिता सुती बिंद सुबह मुगलसराय बाजार गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी और छोटा बेटा साथ में थे इसी दौरान मनीषा ने किसी बात को लेकर फंदे से लटकर अपनी ई लीला समाप्त कर ली। इस बाबत क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मायके पक्ष वालों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।