सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के लेहरा मडई गांव निवासी 32 वर्षीय शेखर यादव गांव का पुजारी है।चंदौली में वह मिठाई के दुकान पर कारीगर है। सोमवार को शाम काम करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। देर रात तक घर नहीं आने पर लोग परेशान थे। रात भर खोज रहे थे। सुबह 11:00 बजे करीब गांव के समीप सकलडीहा रजवाहा में शव बहता देख ग्रामीण बाहर निकाला शव का शिनाख्त होने पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुड़ गई है। लेहरा गांव के रामवृक्ष यादव के पांच पुत्र हैं राम बहोरी यादव ,ऋषिनारायण, राजन, उदय और शेखर यादव 32 वर्षीय शेखर यादव गांव का पुजारी भी है। वह चंदौली मिठाई की दुकान पर मीठा बनाने का काम करता है। कल शाम को काम करने के बाद साइकिल से घर वापस आ रहा था। बीच रास्ते में दवा भी खरीदा लेकिन देर रात तक घर नहीं आने परिजन परेशान होकर रातभर खोजते रहे। सुबह 11 बजे सकलडीहा रजवाहा में बहता हुआ शव देख गांव में कोहराम मच गया
काफी संख्या में लोगों को भीड़ जुड़ गई । परिजनो की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुट गई है | इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा।पत्नी गुड़िया देवी पुत्र पवन पुत्री पायल सहित परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।