चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर नहर में मंगलवार को एक 25 वर्षीय युवक का खून से लतपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं की बलुआ थाना क्षेत्र के देवरापुर गांव निवासी मुन्ना यादव 25 वर्षीय मृतक मुन्ना यादव जौनपुर में शराब के ठेके पर काम करता था। पिछले कई महीनो से घर आया हुआ था, कल वह घर से निकला था। और सुबह उसकी बंशीपुर ग्राम सभा के समीप नहर में शव मिला है। मृतक के शरीर पर चाकुओं के कई निशान भी हैं। आशंका जताई जा रही कि मुन्ना यादव की चाकूओ से गोद कर नृशंस हत्या की गई है। इस बाबत सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि मुन्ना यादव नामक व्यक्ति शव नहर में मिला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।