अलीनगर। थाना क्षेत्र के बरूईपुर गांव सभा के खरियारी में अवसाद ग्रस्त युवक ने नीम के पेड़ के डाली में साड़ी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
क्षेत्र के बरूईपुर गांव सभा के खरीयारी गांव में सोमवार की रात परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे।इसी दौरान काशीनाथ का बड़ा पुत्र सुजीत कुमार 36 वर्ष नीम के पेड़ में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह लगभग 3 बजे परिजनों की नींद खुली तो फांसी के फंदा से लटकता हुआ। सुजीत को देख तत्काल उतारकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा में इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण युवक ने फांसी लगा लिया हैं। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।