चंदौली।अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई स्थित नेशनल हाईवे पर मंगलवार की रात तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने श्रद्धालुओं की भारी बस में जोरदार टक्कर मार दी घटना में बस के परखचे उड़ गए। वही बस में बैठे दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
बताते हैं कि बिहार प्रान्त के पटना से श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे जैसे ही वो जंसो की मड़ई के समीप पहुचे की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बस में जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गया। वही दो की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो बच्चे सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे पांच पुरूष, पांच महिलाएं शामिल हैं। इसमें कनक केसरी 42 गोपी कुमार 45 आलोक मोदी 38 कृष्णा 65 रूबी गोयल दास रचना गोयल 31 मेनका गोयल 45 रमेश मित्तल 53 प्रेम मित्तल 50 अनिल कुमार अग्रवाल 52 और प्रिया मोदी 35 व कविता मोदी 34 घायल हो गए। वही प्रिया मोदी और कविता मोदी की मौके पर ही मौत हो गई। वही 10 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किराया लेकिन उसमें कनक केसरी और आलोक मोदी की हालत गंभीर होने पर उन्हें चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। जिला अस्पताल इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अजय कुमार सिंह ने बताया कि 10 लोगों का उपचार किया गया। इसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है और सूचना है कि दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।