पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद घायलो को कार से निकाला बाहर हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने किया ट्रामा सेंटर रेफर
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार की रात तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार खड़ी ट्रेलर में घुस गई। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो में तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुचे थाना प्रभारी संतोष सिंह ने तत्काल दोनो घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में कर आगे की कार्यवाही में जुट गए। वही इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि बिहार प्रान्त के भभुआ निवासी कमला कांत चौधरी 60 वर्ष सुनीता सिन्हा 45 वर्ष व आर्यन 23 वर्ष एक साथ बनारस की तरफ से बिहार अपने घर जा रहे थे। जैसे ही तीनो नौबतपुर नेशनल हाईवे के पास पहुचे की अचनाक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में घुस गई घटना में कमलाकांत चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी। वही कार में बैठे सुनीता व आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुचे थाना प्रभारी संतोष सिंह ने लोगो की सहायता से दोनो घायलो को कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही पुलिस कमलाकांत के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि कार और ट्रेलर की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही एक व्यक्ति की मौत हो गयी है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।