चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय के समीप नेशनल हाईवे पर सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में चालक केबिन के अंदर बुरी तरह फस गया। घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने कड़ी मस्कत के रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
दरसल ट्रक चालक बनारस से सामान लोड कर बिहार जा रहा था। जैसे ही वो जगदीश सराय गांव के समीप पहुचा उसके सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया। जिससे उसकी ट्रक अनियंत्रित हो गई। और वो सामने चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया।

घटना में चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह फस गया। तेज़ आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को घटना स्थल। पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों ने सहायता से रेस्क्यू कर किसी तरह चालक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि एक ट्रक ने सामने चल रहे ट्रक में टक्कर मार दिया था। घटना में चालक केबिन के अंदर फस गया था। जिसको रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। और इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।