चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठीं कमरौर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार की देर रात श्रद्धालुओं से भरी तेज़ रफ़्तार ब्रेजा कार खड़े ट्रक में पीछे टक्कर मार दी। घटना में पांच श्रद्धालु गभीर रूप से घायल हो गए। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि बिहार प्रान्त के औरंगाबाद निवासी अरुण कुमार 40 वर्ष, मनोज कुमार 29 वर्ष, नेहा 28 वर्ष, सुनीता 35 वर्ष, जसमती 60 वर्ष ब्रेजा कार से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। जैसे ही वो बरठी कमरौर मेडिकल कालेज के समीप पहुचे की कार अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना को लेकर श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। मौक़े पर जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को ब्रेजा कार से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान हालत चिंताजनक देख सभी को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष विनेश्वर पांडेय ने बताया कि ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए हैं सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ईएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में सभी घायलों को प्राथमिकता उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।