चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की वाहन से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वाहन में मौजूद पुलिसकर्मी ने आनन-फानन में पुलिस वाहन से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने युवक की स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इस दौरान मौक़े पर मौजूद प्रत्यदर्शियों ने बताया कि विकास-भवन के समीप नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक पुलिस की वाहन तेज़ी से बैक जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। घटना में पुलिस जीप का पिछला बम्पर व गेट छतिग्रस्त हो गया। वही बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। घटना में उसके सर में गंभीर चोटें आई। जिसको देख पुलिसकर्मी वहाँ से भागने का प्रयास करने लगे। तभी ग्रामीण मौक़े पर पहुचकर घटना का वीडियो बनाने लगें। जिसको देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवक को घायलावस्था में उक्त वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ अजय सिंह ने बताया कि घायल अवस्था में एक युवक को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में लाया गया है। हालत चिंताजनक होने पर युवक का प्राथमिक उपचार कर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। युवक के जेब से एक कार्ड मिला है। जिस पर मदन गुप्ता निवासी मुम्बई लिखा हुआ है। ट्रैफिक प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस जीप से घटना हुआ है। इसकी जानकारी नही है। लेकिन चालक को वाहन के साथ आलमपुर के पास बुलाया गया तो उसने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल है। जिसको वाहन से जिला अस्पताल लेकर जा रहें हैं।