चंदौली। मुख्यालय स्थित मझवार स्टेशन के समीप शनिवार की देर रात अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार बाइक ने एक वृद्ध को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार को हल्की चोटे आयी तो वही वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल वृद्ध की जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक सवार शराब तस्कर बताया जा रहा है।
बताते हैं कि सैयदराजा क्षेत्र के ऐलेही गांव निवासी संतोष कुमार 60 वर्ष नेशनल हाईवे पार कर घर जाने के लिए स्टैंड पर ऑटो पकड़ने जा रहे थे। तभी तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बाइक ने संतोष को जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में संतोष के पैर ही हड्डी टूट गयी वही सर में गंभीर चोटे आयी मौके पर जुटे आस पास लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल संतोष की जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक सवार शराब तस्कर बताया जा रहा है। जिसको कोतवाली पुलिस बाइक और उसके बैग के साथ कोतवाली ले गयी।