चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार को तेज रफ्तार कार दिशा बोर्ड से टकरा गई। जिसमें कार के परखचे उड़ गए। साथ ही उसमें बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुचे नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहा उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।
बताते की रोहतास जिले के चेनारी टेकरी गांव निवासी अभिषेक यादव उर्फ गोलू वाराणसी से अपने बुआ करिश्मा कुमारी के साथ घर जा रहा था। जैसे ही वो लीलापुर नेशनल हाईवे के समीप पहुचा की उसकी कार अचानक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर लगे दिशा बोर्ड के खंभे से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही अभिषेक व उसकी बुआ गंभीर रूप से घायल हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौक़े पर पहुचे चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को कार से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहाँ दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।

