चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप बुधवार की अलसुबह बस और मैजिक में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप चालक केबिन में बुरी तरह फस गया साथ ही उसका अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहा इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताते हैं कि नियमताबाद ब्लाक क्षेत्र के देवई खरगीपुर गांव निवासी विशाल कुमार 22 वर्ष सिंघीताली से सब्जी लोड कर बिहार गया हुआ था। वापस आते समय जैसे ही वो नवीन मंडी के समीप पहुचा की उसकी मैजिक अनियंत्रित हो गई। और समने चल रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। और चालक विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज़ के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहा उसकी मौत हो गई। इस बाबत चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने बताया कि बस व मैजिक की टक्कर में मैजिक चालक की इलाज़ के दौरान मौत हो गई हैं। विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं।

