32.7 C
Chandauli
Saturday, April 19, 2025

Buy now

Chandauli:पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद पंचायत से पहले ही विवाहिता ने लगाई फांसी,मौत

- Advertisement -


डीडीयू नगर। क्षेत्र के आलमपुर सोनकर बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
 क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासी राजेंद्र सोनकर की पुत्री रितु सोनकर 32 वर्ष की लगभग 13 वर्ष पूर्व आलमपुर गांव निवासी गोपी सोनकर के पुत्र लोटन सोनकर से हुई थी। दोनों से दो पुत्र लकी 11 वर्ष ,अंसू 7 वर्ष एक पुत्री चिश्ती 6 वर्ष है। लेकिन लंबे समय से दोनों में विवाद चल रहा था। कई बार इसकी पंचायत भी हो चुकी है। बुधवार को भी पांच बजे पंचायत रखी गई थी कि इससे पहले ही गृह कलह से उबकर विवाहित रितु ने अपने कमरे के अंदर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बाहर खेल रहे बच्चों द्वारा दरवाजा खुलवाने पर नहीं खुला तो रोने भी विलखने लगे। इतने में पति लोटन भी पहुंच गया और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया नहीं खुलने पर दरवाजा किसी प्रकार खोला तो फांसी के फंदे से रितु लटकी हुई थी। यह देख छोटे-छोटे बच्चे काफी चिखने चिल्लाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारने पीटने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा शुरू किया। हालांकि मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर व कार्रवाई का आश्वासन देकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights