डीडीयू नगर। क्षेत्र के बरहुली गांव में शनिवार की सुबह 35 वर्षीय युवक अपने कमरे में पाइप में रस्सी के सहारे
फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के बरहुली गांव निवासी स्वर्गीय नन्दू गोस्वामी का पुत्र किशन गिरी ने शनिवार को अपने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की मां मुरती देवी ने सुवह देर तक दरवाजा बंद होने पर आवाज लगाई। अंदर से कोई आवाज नहीं मिलने उसे अनहोनी का अंदेशा हुआ। आसपास के लोगों इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने बंद दरवाजे को धक्का देकर अन्दर प्रवेश किया। जहां मृतक कमरे में लगे लोहे की पाईप में रस्सी को गले में फंदा से झुल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।चर्चाओं के अनुसार तीन दिन पहले पति पत्नी में बिबाद हुआ। जिससे पत्नी संजू देवी विहार अपने मैके चली गई।इस बात को लेकर वह तनाव में रहने लगा। मृतक के तीन लडका एक लडकी है। मौत से घर में कोहराम मच गया। इस बाबत थानाध्यक्ष बिनोद कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों की जांच किया जा रहा है।