सकलडीहा। कुत्तों के आतंक से बीते कई दिनों से कस्बा सहित आसपास के लोगों में दहशत है। शनिवार को सुबह एक पागल कुत्ते ने कोतवाली आवास में सो रहे एक दरोगा सहित दर्जनों ग्रामीणों को दौड़ाकर काट लिया। घटना के बाद से कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। सकलडीहा सीएचसी पर दरोगा सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने इजेक्शन लगवाया। लगातार कुत्तों के हमलावर होने से ग्रामीण भयभीत है। जिला प्रशासन से कार्रवाई किये जाने की मांग किया है।
कोतवाली के दरोगा 56 वर्षीय गोपाल तिवारी अपने कमरे में सुबह सोये हुए थे। उठकर मच्छरदानी हटा रहे थे। अचानक पागल कुत्ते ने उनके पैर को पकड़कर नोंचने लगा। दरोगा के चिल्लाने पर पुलिस कर्मियों ने दौड़कर पागल कुत्ते से छुटकारा दिलाया। कुत्ता भागते हुए रास्ते में कई ग्रामीणों को काटा, जिससे कस्बा में अफरा तफरी का माहौल होगया। कुत्तों ने महिलाओं के साथ बच्चों पर भी हमला बोला। सीएचसी पर सुबह से ही कुत्तों की सूई लगवाने के लिये भीड़ जुट गई। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा.संजय यादव ने बताया कि कुत्तों के हमले से कई लोगो घायल हुए थे। जिन्हें मलहम पट्टी के बाद एंटी रैबिज का सूई लगाया गया।