नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच बिछड़ी में वार्डवासी तीन दिन से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं जिसको लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने नारेबाज़ी के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चेताया की वार्ड में पानी की समस्या को जल्द ही दुरुस्त नही किया गया तो वार्डवासी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।
पीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच बिछड़ी में पहले मिडिल स्कूल के पास स्थित पानी टंकी से पानी की सप्लाई होती थी। लेकिन इन दिनों राम जानकी मंदिर के पास बोरिंग कराकर पानी सप्लाई का काम किया जा रहा है। इससे सप्लाई करने के लिए वार्ड में पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है । लेकिन खुदाई के दौरान मुख्य मार्ग खराब हो जा रहा है। साथ ही पुरानी पाइप क्षतिग्रस्त हो जा रही है। जिससे लोगों के घरों में तीन दिनों से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस दौरान वार्डवासियों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि इस समय रोजा का समय चलने की वजह से पानी की अति आवश्यकता है। इससे आक्रोशित वार्डवासियों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया चेताया कि जल्द समस्या को दूर कर पानी सप्लाई नहीं की गई तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सभासद दशरथ चौहान, लाल बहादुर, वसीर, लल्लन, सुभान अली, सुनील, बालकिशुन, नूरजहां बेगम आकाश सहित दर्जनों वार्डवासी शामिल रहे।