चंदौली। कमालपुर सकलडीहा-अमड़ा गांव के समीप गुरुवार को पिकअप व स्कूल वैन में टक्कर हो गई। दुर्घटना में वैन चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका उपचार किया जा रहा है।
बताते हैं कि सुबह घना कोहरा के दौरान पिकअप वाराणसी से कमालपुर बाजार में इलेक्ट्रोनिक का सामान पहुंचाकर वापस जा रही थी। जैसे ही राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर के पास पहुंची, तभी सकलडीहा अमडा मार्ग पर कान्वेंट स्कूल की स्टॉफ वैन से टक्कर हो गई। दुर्घटना में स्कूल वैन के ड्राइबर धीना के सिलकलपुर निवासी वीरेंद्र, शिक्षिकाएं दीया वर्मा व स्वाति के साथ पिकअप चालक वाराणसी के लहरतारा निवासी राम सिंह घायल हो गए। इस हादसे में शिक्षिकाओं को हल्की चोटें आईं। वहीं पिकअप चालक के पैर में गंभीर चोट लगी घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने पिकअप चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा उसका इलाज चल रहा है।