चंदौली। निपुण भारत सोशल अवेयरनेस ग्रुप द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन डांसिंग कंपटीशन में देश-विदेश के 875 स्कूलों ने प्रतिभा किया। इसमें 400 स्कूलों के उत्कृष्ट डांसिंग वीडियो को निपुण भारत सोशल अवेयरनेस ग्रुप के द्वारा संचालित पैनल के 20 जजों के पास भेजा गया। इसमें पीएम श्री कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सदर के जिला चंदौली उत्तर प्रदेश ने कंपटीशन के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए उत्कृष्ट तरीके से अपने यहां कार्यक्रम का आयोजन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसका श्रेय वहां कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रीति शर्मा है। जिन्होंने अपने सही मार्गदर्शन में बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा करने के लिए हर स्तर से तैयार किया ।इसके फल स्वरुप शिक्षिका के मार्गदर्शन व बच्चों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि उन्होंने वैश्विक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक आनंद सिंह ने शिक्षिका तथा बच्चों को बधाई दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक विजय शंकर सिंह, माया कुशवाहा, सभासद रोशन यादव, रितेश चौरसिया ,मनोरमा ,प्रभाकर केसरी, दीपमाला उपस्थित रही।