चंदौली। यातायात माह का नवंबर माह के अंतिम दिन गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसमें एएसपी आपरेशन सुखराम भारती और क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेंद्र कुमार यादव समेत यातायात पुलिस के कर्मियों सहित होमगार्ड पीआरडी के जवानों सहित पुलिस लाइन व कार्यालयों के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर समापन कराया गया।
इस समापन कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व नोडल यातायात द्वारा स्वयं का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। हरिओम हॉस्पिटल के डा.विवेक सिंह द्वारा बताया गया कि यातायात पुलिस का कार्य दिनभर खडे रहकर करने का है। इसलिए समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए। पुलिस विभाग के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग करने वाले डा.विवेक सिंह व उनकी टीम को यातायात पुलिस द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को टीएसआई लाल बहादुर पाण्डेय और सौरभ ओमप्रकाश, संजय उपाध्याय द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक घनश्याम प्रजापति, करण यादव, सीबू और विष्णुकांत तिवारी पुलिस लाइन मौजूद रहे।