डीडीयू नगर। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्थानीय रेलवे स्टेशन से तीन पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर जीआरपी आगे की कार्रवाई मे जुट गई। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ आजमगढ़, सुल्तानपुर और गाजीपुर में हत्या, लूट, गैंगस्टर सहित 15 मुकदमें दर्ज हैं।
इस बाबत जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन और चार के पश्चिमी छोर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से बिहार में बना 32 बोर के तीन पिस्टल बरामद हुए। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अब्दुल अहद उर्फ वाहिद अंसारी निवासी राहुल चौराहा डिहवा थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर बताया। उसने बताया कि वह बिहार के अनजान व्यक्तियों से देशी मेड पिस्टल खरीदता है। जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचता है। जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि जब तस्कर के आपराधिक इतिहास को खंगालने पर पता चला कि इसके खिलाफ गाजीपुर दो बार हत्या और हत्या का प्रयास, लूट, फिरौती मांगने सहित नौ, सुल्तानपुर में गैगस्टर एक्ट सहित दो और आजमगढ़ में लूट, गैंगस्टर एक्ट सहित तीन मुकदमें दर्ज हैं। कहा कि अन्य जनपदों से और अपराधों की लिस्ट खंगाली जा रही है।