चंदौली। आगामी त्योहार शारदीय नवरात्र व दुर्गापूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शनिवार रात्रि सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। उन्होंने पूजा पंडालों के निरीक्षण के साथ वहा मौजूद लोगो से बात कर उनकी परेशानियों को जाना और संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ भी किया।

वही पुलिस ने इलिया मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान कार चालको पर कार्यवाही करते हुए 16 वाहनो का चलना किया। इससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। दरसअल कोतवाल राजीव कुमार सिंह पंडालों का निरीक्षण कर के वापस लौट कोतवाली रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर लग्जरी वाहनो के मालिक अपनी वाहन खड़ा कर उसके अंदर बैठ कर शराब का सेवन कर रहे थे। इस दौरान कोतवाल ने 16 लग्जरी वाहनो का चालान कर दिया। और चेताया कि दोबारा इस तरीके से पाने जाने पर वाहन को सीज कर दिया जाएगा।इस दौरान बंटी सिंह, मोहित कुमार अरबिंद कुमार सुनील मौजूद रहे।