चंदौली। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदौली कोतवाली पुलिस ने रविवार को लीलापुर फाटक के पास एक अभियुक्त को 43.2 लीटर अवैध शराब के साथ बरामद किया। पूछताछ में शराब तस्कर ने अवैध शराब बिहार ले जाने की बात बताई। इसके बाद पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते हैं कि कोतवाल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदौली कोतवाली पुलिस क्षेत्र भ्रमण पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति भूरे रंग की वैगनआर कार में शराब छिपाकर बिहार ले जाने की फिराक में है। सूचना के बाद हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने लीलापुर फाटक के पास एनएच-19 के ओवरब्रिज से एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बोनट में छिपाकर रखी गयी आठ पेटी 8पीएम अवैध शराब बरामद हुआ, जिसकी कीमत 32 हजार रुपये बतायी जा रही है। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त रंजीत कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी तकिया थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास से पूछताछ की। उसने बताया कि क बरामद शराब को वह वाराणसी से लाद कर बिहार राज्य में बिक्री हेतु ले जा रहा था। पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह, एसआई रावेन्द्र सिंह, नीलकमल यादव, प्रियेश कुमार यादव शामिल रहे।