चंदौली। मुख्यालय स्थित पुलिस बूथ के समीप बृहस्पतिवार को कोतवाल राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक चालको के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। पुलिस को बीच सड़क पर देखते ही कुछ बाइक सवार इधर उधर भागते नजर आए।
सदर कोतवाल राजीव कुमार ने दुपहिया वाहन चालकों के कागजात रिपोर्ट बिना हेलमेट आदि की जांच की। इसके अलावा वाहन चालकों की डीक्की खुलवा कर भी देखा। बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर संदिग्ध लोगों व दो पहिया वाहनो के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पुलिस ने वाहन से संबंधित दस्तावेज, हेलमेट एवं लाइसेंस जांच की गई। इस दौरान एक बाइक को सीज के साथ लगभग एक दर्जन दोपहिया वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान रावेंद्र सिंह,राजेश कुमार,बंटी सिंह,मोहित शर्मा संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।