चंदौली। प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक राम जन्म यादव स्वाट टीम चन्दौली व प्रभारी सर्विलान्स सेल आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने एक ट्रक पर लदे 435.50 किलो गांजा को बरामद किया। इस पुलिस कार्यवाही में पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को दबोचा। बरामद गांजे की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
बताते हैं कि थाना सैयदराजा पुलिस व स्वाट/सर्विलान्स सेल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर के द्वारा बताया गया कि एक संदिग्ध वाहन से अवैध मादक पदार्थ चन्दौली की तरफ से बिहार राज्य ले जा रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एनएच हाईवे-02 उत्तरी लेन काले शाह बाबा की मजार के पास बैरियर लगा कर चन्दौली की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग प्रारम्भ कर दी गई। पुलिस बैरियर व चेकिंग के कारण आने वाले वाहनों की गति कम हो गई। कुछ समय पश्चात चन्दौली की तरफ से एक ट्रक आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा दाहिने तरफ किनारे रोकने का इशारा कर रुकवाया गया उक्त ट्रक वाहन में चालक के साथ कुल दो व्यक्ति मौजूद थे जिनकी पहचान वाहन चालक प्रियांशू पटेल पुत्र लक्ष्मण पटेल निवासी ग्राम विशुनपुरा थाना मडिहान जिला मिर्जापुर, परिचाल प्रदीप कुमार पुत्र गुलाब निवासी ग्राम विशुनपुरा थाना मडिहान जिला मिर्जापुर, अखिलेन्द प्रताप पुत्र विभूति नारायन निवासी ग्राम विशुनपुरा थाना मडिहान जिला मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष के रुप में हुई उक्त ट्रक नं0 यूपी 53 डीटी 4327 वाहन में लदे माल के संबंध में पूछने पर चालक ने बताया कि ट्रक में मछली लदी है जो बिहार जा रही हैं। पुलिस टीम द्वारा चेक किया गया तो उक्त वाहन से मृत मछली जो की प्यासी मछली प्रतीत हो रहा है जिसको बर्फ के साथ 20 कैरट में रखा हुआ था जिसे छिपाकर 18 बण्डल (छोटा बडा) अवैध गांजा रखा गया था। पुलिस ने 18 बण्डलों में 435.50 किलो गांजा व 20 कैरट मृत मछली बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गांजा वह उडीसा राज्य से लेकर बिहार ले जाकर महंगे दामों पर बेचने वाले थे तथा पुलिस से बचने के लिये मृत मछली प्यासी को कार्टून में रखकर उसके नीचे रखकर एनएच 02 हाईवे होकर बिहार जा रहे थे।

