34.9 C
Chandauli
Friday, July 4, 2025

Buy now

Chandauli:पुलिस व बदमाशों के गोलियों की तड़तड़ाहट से गुजा नौगढ़ जंगल,चार बदमाशों को लगी गोली

- Advertisement -

चंदौली। पुलिस ने मंगलवार की रात लूट करने वाले अपराधियों पर कहर बन कर टूटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार अपराधियों को गाली मार दिया। जिनका इलाज़ अस्पताल में चल रहा है। दरसल औरवाटाड मोड़ पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी मुखबीर द्वारा बताया गया कि दिलबगरा पहाडी पर कुछ अपराधियो द्वारा एक बोलेरो वाहन खडा कर के लूट की घटना का अंजाम देने के लिये 2 व्यक्ति नीचे उतर कर रैकी कर रहे है। व कुछ बदमाश गाडी के अन्दर बैठे है। सूचना पर चकरघट्टा पुलिस उक्त स्थल पर पहुची कि थोडी दूर पहले इसारा करके उतर कर हट बढ गया। ज्यौ ही पुलिस वाले नजदीक पहुंचे कि जो बदमाश नीचे खडे बदमाशो द्वारा पुलिस वालो के उपर फायरिंग करने लगे कि पुलिस वाले आत्म सुरक्षार्थ बदमाशो के ऊपर बचते बचाते हुए कार्यवाही की गयी। तब तक बोलेरो वाहन में बैठे बदमाश बोलेरो वाहन को लेकर चकिया की तरफ भागने लगे कि दूरभाष एवं आर.टी. सेट कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए आस पास के थानो को चेकिंग के लिये बताया गया एवं हिकमत अमली से मौके पर पहुचे तो देखे की दो बदमाश झाडी में गिरे हुए एक व्यक्ति के बाये पैर व हाथ में तथा दुसरे के पैर में गोली लगी है। पहले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोनू सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र अकबाल बहादुर सिंह उम्र 28 वर्ष नि० ग्राम चांद कमरिया थाना खीरा जनपद प्रयागराज एंव दुसरे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो फागू साहनी पुत्र स्व० कटारी साहनी नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर उम्र 26 वर्ष बताया एवं बोलेरो वाहन से भागे हुए बदमाशो के बारे में पूछा गया तो एक का नाम अनमोल पटेल पुत्र गंगा राम पटेल नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर, दूसरे का नाम सुनिल सोनकर पुत्र भरत राम नि० महमूदपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर बताये जो बोलेरो वाहन को लेकर भाग गये है। चकिंग के क्रम में जलेबिया मोड के पास थाना चकिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन UP64BT 0929 को बरामद कर लिया गया एवं दोनो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर किये पुलिस पार्टी द्वारा आत्म सुरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए दोनो बदमशो को घायल हालत में पकड लिया गया है। पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को हिरासत में लेकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

इनसेट…….
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण
1 सोनू सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र अकबाल बहादुर सिंह नि० ग्राम चांद कमरिया थाना खीरा जनपद प्रयागराज
2 फागू साहनी पुत्र स्व० कटारी साहनी नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर

  1. 3 अनमोल पटेल पुत्र गंगा राम पटेल नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर
  2. 4 सुनिल सोनकर पुत्र भरत राम नि० महमूदपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर रहने वाले हैं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights