चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में शराब/गौ व अन्य प्रतिबन्धित जीव की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान नौबतपुर पुलिस बुथ पिकेट के समीप एक ट्रक वाहन से 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर मछली के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे से एक ट्रक में प्रतिबंधित मांगुर मछली बिहार की तरह जा रही है। जिसके आधार पर मत्स्य विभाग टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने नौबतपुर पुलिस बुथ पिकेट NH2 के पास घेरे बंदी कर ट्रक व उसमें बैठे टीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर कुल 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर फंगर लिंग सीडर/मछली बरामद किया गया। जिसे नौबतपुर यार्ड के पास एक गढ्ढा बनाकर थाई मांगुर मछली का विनिष्टीकरण किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव, मत्स्य निरीक्षक रामलाल निषाद मौजूद रहे।