बबुरी। थाना क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित मेघा बाबा हास्पिटल में शुक्रवार की रात प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। और अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ करने लगे लोगों की सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाबुझाकर कर शांत कराया और आगे की कार्यवाई में जुट गई।
बताते हैं कि बिन्दपुरवा गांव निवासी रामाश्रय की पुत्री निशा को प्रसव होना था। प्रसव पीड़ा होने पर निशा के परिजन उसे लेकर पांडेयपुर गांव स्थित मेघा बाबा हास्पिटल पर पहुंचे। जहा प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी दौरान पिता रामाश्रय ने चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस हास्पिटल में गर्भवती निशा का मासिक जांच चल रहा था। दो दिन पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर हम लोग निशा को लेकर हास्पिटल आए। चिकित्सक ने निशा को दर्द का इंजेक्शन देकर छोड़ दिया। बताया कि बहत्तर घंटे में डिलेवरी हो जाएगी। दर्द बढ़ने पर हास्पिटल लाना है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर रात दर्द बढ़ने पर स्वजन ने उसे भर्ती कराया । शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे प्रसव के दौरान निशा की हालत बिगड़ने लगी। महिला की हालत देख कर स्वजन ने चिकित्सकों से चिंता जताई जिसपर चिकित्सकों ने उसे दुसरे हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। हालांकि नवजात बच्ची स्वस्थ है। महिला की मौत के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण व स्वजन पहुंच गए और अस्पताल में तड़फोड़ करने लगे । सूचना पर बबुरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उग्र ग्रामीणों तथा स्वजन को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।