कमालपुर। धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में रविवार को दो बच्चों के ऊपर पक्की दीवार गिर गई।जिसको देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वही इलाज के दौरान एक बच्चे की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताते है कि इनायतपुर निवासी अंगद राजभर का पक्का मकान तालाब के किनारे पर स्थित है। बरसात के चलते सिलसिलाए मकान का दीवार अचानक भरभरा कर गिर गया। जिसमें चारपाई पर बैठे आँचल 5 वर्ष व शिवानी 7 वर्ष दब गए। घटना में दोनों के हाथ व सर में गंभीर चोटें आईं। दोनों को देखते ही परिजनों में चीखपुकार मच गया। शोर गुल सुनकर मौक़े पर जुटे आस पास के लोगो ने दोनों को बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से निजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहा इलाज़ इलाज़ के दौरान चिकित्सकों ने आँचल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।