डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हिलौनी के समीप गुरुवार को डीसीएम की चपेट में आने से साइकिल 35 वर्षीय टीचर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची है कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर निवासी 35 वर्षीय हाफ़िज़ उर्दू शिक्षक रहे। गुरुवार सुबह हाफिज स्कूल में पढ़ाने साइकिल से जा रहे थे। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हिनौली गांव के पास तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हाफिज साइकिल पर दो बच्चों को बैठाकर स्कूल जा रहें थे। संयोग रहा कि डीसीएम के धक्के से दोनों बच्चे दूर गिर गए। जिससे दोनों बच्चों की जान बच गई। इस बाबत कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। विधिक कार्यवाई की जा रही हैं।