चकिया। क्षेत्र के बलिया कला बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गोली लगने से घायल युवक नागेंद्र राजभर (32 वर्ष), निवासी अलीपुर भंगड़ा, चकिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को संयुक्त जिला चिकित्सालय, चकिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला आरोपी युवक सुजीत चौहान, निवासी बलिया कला, मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसने अपने पिता राम अनुज चौहान की लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई जो नागेंद्र की पीठ में जा लगी। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और बाजार में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया ने घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुजीत चौहान और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित है और उसने अचानक ही इस वारदात को अंजाम दिया। इस बाबत सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि पान की दुकान पर बैठे युवक की अन्य युवक द्वारा लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात की पृष्ठभूमि क्या है।