शहाबगंज। क्षेत्र के हड़ौरा गांव में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद दो गरीब परिवारों पर मुसीबत टूट पड़ी। तूफानी राम और कविंदर के कच्चे मकान व दीवार तेज बारिश की वजह से गिर गई। इस हादसे में मंशा देवी 40, सोनम कुमारी 14, दुर्गावती 30 और पूजा 25 वर्ष मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और चारों को काफी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने चारों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया। हादसे में दो परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश की वजह से उनकी स्थिति और दयनीय हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार आरिफ राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गिर चुके मकानों का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा और आवश्यक राहत पहुंचाई जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में कच्चे मकानों की स्थिति बेहद खराब है। प्रधान प्रतिनिधि नित्यानंद खरवार ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत, आवास और आर्थिक मदद प्रदान की जाए।