चंदौली। 33/11 के0 वी0 विद्युत उपकेन्द्र-डिग्री कालेज दिघवट पर रविवार को 10 डट नया पावर परिवर्तक लगाया जायेगा जिसके कारण इस उपकेन्द्र से पोषित सभी ग्रामीण 11 के0 वी0 फीडरों की विद्युत आपूर्ति सुबह 07ः00 बजे से सोमवार सुबह 07ः00 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त जानकारी उपखंड अधिकारी विवेक कुमार मोहन ने दी। कहा की उपकेन्द्र से सम्बन्धित समस्त उपभोक्ताओं अति आवश्यक कार्य प्रातः 07ः00 से पूर्व कर लें एवं उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करें।