चंदौली। अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार चौधरी व उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने क्षेत्र के बसारिखपुर गांव में बड़े बकायादारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इससे अवैध बिजली कनेक्शन धारियों में हड़कंप मच गया। वही ग्रामीण बिजली विभाग की टीम को देखते ही अपने घरों में ताला लगा कर फरार हो गए।
इस दौरान बिजली विभाग टीम ने 152 बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटने के साथ दो उपभोक्ता पर धारा 135 में बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया। अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार चौधरी कहा कि 25 हजार से ऊपर वाले बिजली उपभोक्ता अगर समय से बिजली का भुकतान नही करते हैं। तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने में अनदेखी न करें। बिजली बिल को समय से भुगतान नहीं करने वालों पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जायेगी। लगातार बिल भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं से अपील व अनुरोध किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी बिजली उपभोक्ता समय से बिजली बिल का भुकतान नही कर रहे हैं। जिन बिजली उपभोक्ता का 25 हजार से ऊपर बिल बकाया है। उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा। इस दौरान अवर अभियंता सुनील कुमार,अमित शेखर सिंह, राजकुमार,दीपक दास मौजूद रहे।