चंदौली। एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव जेई सुनील कुमार कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग ने क्षेत्र के भिखारीपुर, काटा, संघती व धुवाव गांव में बड़े बकायादारों व कटियामारो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।
अधिकारियों ने मौके पर 10 कटियामारो को पकड़ा जिनके खिलाफ स्थानी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। वही एक लाख से उपर 15 लोगो का कनेक्शन काटा गया। इस दौरान एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश पर बिजली के बड़े बकायादारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। और सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जा रहा है। कि जिन लोगों का बिजली बिल बकाया है। वो समय से जमा कर दे अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। भार से अधिक बिजली का उपभोग न करें तथा घरेलु बिलजी का व्यावसायिक इस्तेमाल न करें। नही तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। इस दौरान जेई अभिषेक,अमित शेखर,दीपक दास मौजूद रहें।

