चंदौली। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देश पर बुधवार को अधिशासी अभियंता अरबिंद कुमार व उपखंड अधिकारी विवेक मोहन के नेतृत्व में बिजली विभाग व बिजलेंस की संयुक्त टीम ने चकिया क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने चार कटियामारो पर एफआईआर दर्ज कर 42 बड़े बकायादारों के कनेक्शन काट दिए। साथ ही बकायदारों से 1.45 लाख राजस्व वसूल किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली विभाग व बिजलेंस की सात टीमें गठित कर क्षेत्र में अवैध कनेक्शनधारियों व बड़े बकायदारों के खिलाफ मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। जिसमें चार उपभोक्ता बिजली की चोरी करते पकड़े गए। जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराया गया। इसके साथ ही 42 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर उनका कनेक्शन काट दिया गया। साथ ही बड़े बकायदारों से 1.45 लाख राजस्व वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी एवं बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग व बिजलेंस टीम द्वारा निरंतर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी अमर सिंह पटेल, संतोष कुमार, मिथिलेश बिंद, अवर अभियंता सुनिल कुमार, राजकुमार, प्रदीप कुमार यादव आदि मौजूद रहे।